एक रन आउट से टीम इंडिया की पलटी किस्मत
निश्चित तौर पर इसमें कोई संदेह नहीं की ऋषभ पंत का आउट होने की वजह से भारतीय टीम को जीत से दूर होना पड़ा और सीरीज गंवानी पड़ी। ऋषभ पंत के आउट होने से पहले भारत को जीत के लिए 232 रन चाहिए थे और सात विकेट शेष थे। ऐसे में पंत का आउट होना भारतीय टीम की हार में सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है। यह भी पढ़ें
कीवी टीम में ये 3 दिग्गज होते तो टीम इंडिया की होती और दुर्दशा, जानें कौन हैं वो खिलाड़ी
क्या पंत के आउट होने के लिए विराट कोहली जिम्मेदार थे। मैच हाईलाइट से साफ पता चलता है विराट कोहली रन लेने से पहले पंत की ओर देखा था। लेकिन पंत दूसरे छोर से रन लेने के लिए क्रीज छोड़ चुके थे। उन्हें रन के लिए देख विराट कोहली ने सिंगल लेने का फैसला किया। हालाकि, कोहली ने गेंद पर प्रहार के तुरंत बाद दौड़ना शुरू कर दिया था और कुछ कदम चलने के बाद ही पंत की ओर देखा था। हालाकि नॉन स्ट्राइकर के तौर पर पंत ने रन लेने का फैसला किया। वह रन लेने को लेकर आश्वस्त भी थे, लेकिन मिचेल सैंटनर की तेजी ने हैरान थे। आखिरकार जल्द आउट होने के लिए ऋषभ पंत को ही दोषी ठहराया जा सकता है, क्योंकि स्पष्ट तौर पर सिंगल रन लेने का फैसला उनका था। भारत दूसरी पारी में 245 रन पर आलआउट हो गया। कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा। वह महज 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम यह मुकाबला 113 रन से हार गई।