रॉबिन उथप्पा ने बताई घटना
रॅाबिन उथप्पा ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वे गुवाहाटी में मैच खेल रहे थे। चूंकि गुवाहाटी भारत के पूर्व में है तो वहां जल्दी अंधेरा हो जाता है। साथ ही उथप्पा ने बताया कि उन्हें दो नई गेंद नहीं मिलती थी। 34 ओवर के बाद दूसरी गेंद दी जाती थी जो 24 ओवर पुरानी होती थी। तब क्रिज पर रोबिन उथप्पा और इरफान बैटिंग कर रहे थे और शोएब अख्तर बॉलिंग। रॉबिन उथप्पा ने बताया कि टीम को 25 गेंदों पर 12 रन के करीब चाहिए थे। शोएब अख्तर ने रॉबिन को यॉर्कर बॉल फेंकी और वे उसे खेलने चुक गए। उसउबॉल की रफतार 154 किलोमीटर प्रति घंटे आस—पास थी।
रॅाबिन उथप्पा ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वे गुवाहाटी में मैच खेल रहे थे। चूंकि गुवाहाटी भारत के पूर्व में है तो वहां जल्दी अंधेरा हो जाता है। साथ ही उथप्पा ने बताया कि उन्हें दो नई गेंद नहीं मिलती थी। 34 ओवर के बाद दूसरी गेंद दी जाती थी जो 24 ओवर पुरानी होती थी। तब क्रिज पर रोबिन उथप्पा और इरफान बैटिंग कर रहे थे और शोएब अख्तर बॉलिंग। रॉबिन उथप्पा ने बताया कि टीम को 25 गेंदों पर 12 रन के करीब चाहिए थे। शोएब अख्तर ने रॉबिन को यॉर्कर बॉल फेंकी और वे उसे खेलने चुक गए। उसउबॉल की रफतार 154 किलोमीटर प्रति घंटे आस—पास थी।
यह भी पढ़ें— भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच रमेश पोवार पर कभी मिताली राज ने लगाए थे कॅरियर बर्बाद करने के आरोप चौका लगाकर जीता मैच
रॉबिन उथप्पा ने बताया कि शोएब अख्तर ने उन्हें अगली बॉल फुल टॉस फेंकी जिस पर रॉबिन ने चौका लगा दिया। अंत में टीम को जीत के लिए 3 या रन चाहिए थे। रॉबिन उथप्पा ने बताया कि उन्होंने खुद से कहा कि उन्हें शोएब अख्तर के पास जाकर बॉल को मारना है, लेकिन पता नहीं यह मौका मिल पाएगा या नहीं। इसके बाद शोएब अख्तर ने एक लंबी बाूली फेंकी और रॉबिन उथप्पा ने उस पर चौका लगा दिया और मैच जीत लिया।
रॉबिन उथप्पा ने बताया कि शोएब अख्तर ने उन्हें अगली बॉल फुल टॉस फेंकी जिस पर रॉबिन ने चौका लगा दिया। अंत में टीम को जीत के लिए 3 या रन चाहिए थे। रॉबिन उथप्पा ने बताया कि उन्होंने खुद से कहा कि उन्हें शोएब अख्तर के पास जाकर बॉल को मारना है, लेकिन पता नहीं यह मौका मिल पाएगा या नहीं। इसके बाद शोएब अख्तर ने एक लंबी बाूली फेंकी और रॉबिन उथप्पा ने उस पर चौका लगा दिया और मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें— कोरोना की वजह से श्रीलंका और भारत के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज पर खतरा! शोएब ने दी चेतावनी
साथ ही रॉबिन उथप्पा ने बताया कि अगला मैच ग्वालियर में था। उथप्पा ने बताया कि मुझे याद है कि हम डिनर कर रहे थे और वहां पर शोएब अख्तर भी थे। उस दौरान शोएब अख्तर रॉबिन उथप्पा के पास आए और कहा कि रॉबिन तुमने अच्छा खेला और मेरी गेंंदों को मारा। साथ ही शोएब अख्तर ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगली बार ऐसा किया तो पता नहीं क्या होगा। शोएब अख्तर ने रॉबिन उथप्पा से कहा कि अगर वह कदमों का इस्तेमाल करेंगे तो वह बीमर गेंद सीधी उनके सिर पर फेंक सकते हैं। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने उनके खिलाफ कदमों का इस्तेमाल नहीं किया।
साथ ही रॉबिन उथप्पा ने बताया कि अगला मैच ग्वालियर में था। उथप्पा ने बताया कि मुझे याद है कि हम डिनर कर रहे थे और वहां पर शोएब अख्तर भी थे। उस दौरान शोएब अख्तर रॉबिन उथप्पा के पास आए और कहा कि रॉबिन तुमने अच्छा खेला और मेरी गेंंदों को मारा। साथ ही शोएब अख्तर ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगली बार ऐसा किया तो पता नहीं क्या होगा। शोएब अख्तर ने रॉबिन उथप्पा से कहा कि अगर वह कदमों का इस्तेमाल करेंगे तो वह बीमर गेंद सीधी उनके सिर पर फेंक सकते हैं। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने उनके खिलाफ कदमों का इस्तेमाल नहीं किया।