यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने स्टैफनी टेलर के शानदार प्रयासों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से स्टैफनी टेलर ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और 2 चौके एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं, 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाए 17.5 ओवर में आसानी से जीत हासिल कर ली।
फिरकी में फंसी वेस्टइंडीज की टीम
दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, ऑलराउंडर मारिजाने कैप ने भी म्लाबा का बेहतरीन साथ निभाया और किफायती गेंदबाजी कर विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। मारिजाने कैप ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
लौरा वोल्वार्ड्ट और तंजीम ब्रिट्स ने अर्द्धशतक जड़ा
लौरा वोल्वार्ड्ट और तंजीम ब्रिट्स की दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी ने शानदार अंदाज में अर्द्धशतक जड़े। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 55 गेंद में 4 चौके संग नाबाद 59 रन की पारी खेली। यह उनके टी-20 करियर का 12वां अर्द्धशतक है। वहीं, तंजीम ब्रिट्स ने 52 गेंद में 6 चौके संग नाबाद 57 रन की पारी खेली। तंजीम ब्रिट्स ने करियर का 13वां अर्द्धशतक जड़ा।