फिरकी में फंसी वेस्टइंडीज की टीम
दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, ऑलराउंडर मारिजाने कैप ने भी म्लाबा का बेहतरीन साथ निभाया और किफायती गेंदबाजी कर विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। मारिजाने कैप ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
लौरा वोल्वार्ड्ट और तंजीम ब्रिट्स ने अर्द्धशतक जड़ा
लौरा वोल्वार्ड्ट और तंजीम ब्रिट्स की दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी ने शानदार अंदाज में अर्द्धशतक जड़े। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 55 गेंद में 4 चौके संग नाबाद 59 रन की पारी खेली। यह उनके टी-20 करियर का 12वां अर्द्धशतक है। वहीं, तंजीम ब्रिट्स ने 52 गेंद में 6 चौके संग नाबाद 57 रन की पारी खेली। तंजीम ब्रिट्स ने करियर का 13वां अर्द्धशतक जड़ा।