बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच समान मुकाबला देखने को मिलता है। इस ग्राउंड पर तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है। वहीं, बीच के ओवर में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत बल्लेबाजी स्कोर 226 रन रहा है। केंसिंग्टन ओवल में 4.97 रन प्रति ओवर की दर से रन बने हैं। इस ग्राउंड पर सर्वोच्च निजी स्कोर 149 रन है, जिसे ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने अप्रैल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इस ग्राउंड पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड ए जे हॉल के नाम है। उन्होंने यहां 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इस मैदान पर वनडे में सर्वोच्च स्कोर 364/4 रहा है, जिसे इंग्लैंड ने फरवरी 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते करते हुए बनाया था। वहीं इस ग्राउंड पर सबसे न्यूनतम स्कोर आयरलैंड (91) के नाम दर्ज है, जिसे उसने अप्रैल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस अहम भूमिका निभाएगा। बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान पर अब तक कुल 48 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। इस मैदान पर 27 में टॉस जीतने वाली टीम ने जीत हासिल की है, वही टॉस हारने वाली टीम को 20 मैचों में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 19 और दूसरे पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 28 मैच जीते हैं।