पढ़े: IND vs SA: आज भारत बनाम अफ्रीका दूसरे मैच पर बारिश साया, जानें केबरा में मैच के दौरान हर घंटे के मौसम का हाल पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे, जिसे इग्लैंड ने 16.5 ओवर में 2 विकेट पर 183 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। इंग्लैंड की ओर से ओपनर फिल साल्ट ने 54 गेंद में 9 चौके और छह छक्के संग नाबाद 103 रन की पारी खेली, जैकब बेथेल ने 36 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के संग 58 रन बनाकर नाबाद रहे। लंबे समय बाद इंग्लैंड टीम की कमान संभाल रहे जोस बलटर ने हालाकि निराश किया और वह खाता नहीं खोल सके।
वेस्टइंडीज VS इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अब तक इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कुल 31 मुकाबले हुए हैं। इसमें वेस्टइंडीज को 17 मैच में जीत और 14 में हार झेलनी पड़ी है। वहीं, इंग्लैंड ने 14 में जीत और 17 मैच में हार का सामना किया है। हालाकि वेस्टइंडीज को अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से कड़ी टक्कर मिली है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज में मेजबान टीम के खिलाफ अब तक कुल 20 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 10 में जीत और 10 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है।वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मैच कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मैच 11 नवंबर (दिन सोमवार )2024 को खेला जाएगावेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मैच किस जगह पर खेला जाएगा?
वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मैच ब्रिजटाउन के केसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मैच कितने बजे खेला जाएगा?
वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मैच भारतीय समयानुसार 1:30 AM से शुरू होगा।वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दूसरे T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरे T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और उसकी वेबसाइट पर की जाएगी।दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
वेस्टइंडीजः रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड। यह भी पढ़े: IND vs SA 2nd T20i Pitch Report: क्या आज डरबन की तरह दूसरे टी20 में भी बरसेंगे रन, पढ़ें सेंट जॉर्ज पार्क पिच रिपोर्ट और आंकड़े इंग्लैंडः जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जोफ्रा आर्चर, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, शाकिब महमूद, डैन मूसली, जैमी ओवर्टन, आदिल राशिद, रेहान अहमद, फिल साल्ट, रीसी टॉप्ली, जॉन टर्नर।