scriptइंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी-20 टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान | west indies announced 15 man squad for t20i series against england | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी-20 टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान किया गया है। रोवमैन पॉवेल को टीम की कमान सौंपी गई है।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 04:24 pm

satyabrat tripathi

West Indies vs England: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के दो मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम का ऐलान किया है। रोवमैन पॉवेल को वेस्टइंडीज टीम का कप्तान बनाया है। श्रीलंका दौरे पर वेस्टइंडीज टीम से बाहर रहे चार खिलाड़ियों अकील हुसैन, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल की टीम में वापसी हुई है। टीम में प्रतिभावान मैथ्यू फोर्डे को अल्जारी जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया, जो इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। अनुशासनहीनता की वजह से अल्जारी जोसेफ पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है।
पढ़े: WI vs ENG 1st T20 Live Streaming: वेस्टइंडीज को इंग्लैंड से मिलेगी कड़ी टक्कर, जानिए कब और कहां खेला जाएगा पहला T20 मैच

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 10 से 18 नवंबर 2024 (भारतीय समयानुसार) तक खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 10 नवंबर, दूसरा 11 नवंबर, तीसरा 15 नवंबर, चौथा 17 नवंबर और पांचवां मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डैरेन सैमी ने टीम की जीत की लय बरकरार रखने की क्षमता पर भरोसा जताया और कहा, हमारी टी-20 अनुभव के साथ ही साथ सबसे सुलझी हुई टीम है। हालाकि प्लेइंग-11 चुनना बेहद कठिन है, क्योंकि हर खिलाड़ी को इसके लिए चुनौती पेश कर रहा है। हम इंग्लैंड जैसी अच्छी टीम के साथ खेल रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जो टीम चुन गई है, वह अच्छा प्रदर्शन करेगी और विरोधी टीम को कड़ी चुनौती देते हुए जीत हासिल करेगी।
यह भी पढ़ेः केएल फिर फेल, इस खिलाड़ी ने मेलबर्न में लगातार दो अर्धशतक जड़ पर्थ के लिए पेश किया दावा

वेस्टइंडीज टी-20 टीमः रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, मैथ्यू फोर्ड,, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी-20 टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो