एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर रोहित और सचिन ने मलिंगा दी शुभकामनाएं पाकिस्तान को आमिर की जरूरत थी – वसीम अकरम स्विंग के बादशाह रहे वसीम अकरम ने अपने ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले मोहम्मद आमिर का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देना मेरे लिए हैरान करने वाला है। इन दोनों टीमों की दमदार बल्लेबाजी के सामने पाक को आमिर जैसे अच्छे गेंदबाज की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि टेस्ट फॉर्मेट में 27-28 साल की उम्र में तेज गेंदबाज की असली परीक्षा होती है।
वेस्टइंडीज टूर: मोहम्मद शमी को अमरीका ने वीजा देने से किया मना, घर का क्लेश बना वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आमिर के संन्यास की जानकारी दी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करके कहा कि मोहम्मद आमिर अब पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। लेकिन वो एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में खेलते रहेंगे। अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान को कई मैच जिताने वाले आमिर ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।