क्रिकेट

PAK vs AUS: पाक की शर्मनाक हार के बाद आखिर क्यों वकार यूनुस बोले- मुझे पाकिस्तानी मत कहो

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के बाद पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने एक अजीबोगरीब बयान देकर सभी को हैरान कर दिया है।

Oct 21, 2023 / 11:07 am

lokesh verma

पाक की शर्मनाक हार के बाद आखिर क्यों वकार यूनुस बोले- मुझे पाकिस्तानी मत कहो।

वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच कल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में ऑस्ट्रेलिया के सामने कमजोर नजर आई। वहीं, फिल्डिंग भी काफी खराब रही। वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान की टीम को पाकिस्तानी दिग्गज खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बता रहे थे, अब उन्हीं दिग्गजों को टीम का प्रदर्शन देख खुद को पाकिस्तानी कहने में भी शर्म आने लगी है। मैच के बाद पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने एक अजीबोगरीब बयान देकर सभी को हैरान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद वकार यूनुस ने एरॉन फिंच और शेन वॉटसन से स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत की। इस दौरान दोनों ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज काफी खुश नजर आए तो वकार यूनुस ने कहा कि मैं आधा ऑस्ट्रेलियन हूं, मुझे सिर्फ पाकिस्तानी न कहो। वकार का ये बयान सुन फिंच और वॉटसन भी चौंक गए। वहीं, पाकिस्तानी फैंस को लगा कि शायद वकार यूनुस को पाकिस्तान की टीम के हारने से शर्म आने लगी है।

पाकिस्तानी यूजर्स ने किया ट्रोल

वकार यूनुस का ये अजीबोगरीब बयान किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के गले नहीं उतर रहा है। एक फैन ने लिखा है कि हमेशा ये याद रखना कि आप पहले एक पाकिस्तानी हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि वकार भाई, आपको भले ही ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता मिल चुकी हो, लेकिन आप वर्ल्‍ड कप में कमेंट्री पाकिस्तान पैनल के लिए ही कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

मैच में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे फैन को पुलिस ने रोका, वीडियो वायरल

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1715411999222624296?ref_src=twsrc%5Etfw

परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं वकार

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियाई डॉ. फरयाल से शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे (दो बेटी और एक बेटा) भी हैं। वह अपने इस परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में ही रहते हैं। फिलहाल, वकार यूनुस वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री करने के लिए भारत आए हुए हैं।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान टॉप-4 से बाहर, जानें प्वाइंट्स टेबल में भारत समेत अन्य टीमों का हाल

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs AUS: पाक की शर्मनाक हार के बाद आखिर क्यों वकार यूनुस बोले- मुझे पाकिस्तानी मत कहो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.