जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विकेटकीपर ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। इस दौरे पर चोट से वापसी कर रहे केएल राहुल को वापस कप्तानी बीसीसीआई ने सौंपी है। जो हाल में ही रिहैब प्रक्रिया से गुजर कर टीम इंडिया में वापिस लौटे है। गौरतलब है कि इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन को सौंपी गई थी लेकिन अब केएल राहुल के फिट होने के बाद उन्हें उप कप्तान बना दिया गया है।
India Squad for 3 ODI vs Zimbabwe 2022: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर
यह भी पढ़ें
एशिया कप में किसकी होगी जीत भारत या पाकिस्तान? रिकी पोंटिंग ने बताया नाम
जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे मैच खेलने हैं जिसकी शुरुआत 18 अगस्त को होगी। इसके बाद 20 और 22 अगस्त को दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। तीनों ही मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जाएंगे। बता दें कि लगभग 6 साल बाद भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर है। आखिरी बार भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में गई थी। यह भी पढ़ें
भारत के जिंबाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीमIndia Squad for 3 ODI vs Zimbabwe 2022: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर