क्रिकेट

टीम इंडिया की कप्तान मिताली संग DDLG के राज का ग्लैमरस लुक, देखें तस्वीरें

वॉग मैगजीन के कवर पेज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शाहरुख खान के साथ बेहद ग्लैमरस लुक में फोटोशूट कराया है।

Sep 26, 2017 / 09:37 pm

Prabhanshu Ranjan

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक मैगजीन के लिए बेहद ग्लैमरस लुक में फोटोशूट कराया है। मिताली का यह नया लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर में मिताली के साथ किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान और नीता अंबानी भी हैं। तस्वीर में मिताली काले रंग की जंपसूट में है। साथ ही उन्होंने अपने बाल को खुला रखा है। जो कि उनके लुक को और शानदार बनाता है। बता दें कि मिताली इससे पहले भी कई मैगजीनों में आती रही है, लेकिन किसी मैगजीन के कवर पेज के लिए मिताली ने पहली बार ऐसा लुक अख्तियार किया है।

 

फैन ने कहा शानदार
मिताली के इस लुक पर फैन की ओर से काफी सराहना मिल रही है। एक फैन ने कॉमेंट करत हुए लिखा कि आप शानदार दिख रही हो कैप्टन। वहीं दूसरे फैन ने लिखा, मिताली आप प्रभावित करने वाली किसी क्वीन की तरह दिख रही हो।
 

mithali raj

वॉग मैगजीन की है 10वीं एनिवर्सरी
मिताली ने ये फोटो शुट वॉग मैगजीन के कवर पेज के लिए कराया है। बता दें कि वॉग फैशन और लाइफस्टाइल की पॉपुलर मैगजीन है। इस साल वॉग 10वीं एनिवर्सरी मना रहा हैं। जिसकी ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी के लिए उसने ये कवर पेज तैयार किया है। कवर पेज की और तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा , सोनम कपुर, करण जौहर भी हैं।

 

mithali raj

सोनम कपुर ने किया शेयर
इन तस्वीरों को सोनम कपुर ने शेयर किया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए सोनम ने लिखा कि ए परफैक्ट 10! व्हाट अचीवर्स इट्स ए परफैक्ट टेन’। बता दें कि मिताली की अगुआई में भारतीय टीम ने विश्व कप के फाइनल तक का सफर किया था। जहां इंग्लैंड के हाथों हार कर टीम इंडिया को रनरअप बनना पड़ा।

 

mithali raj

पहले इस तस्वीर पर हुई थी ट्रोल
इससे पहले मिताली राज अपनी एक तस्वीर के कारण ट्रोल की गई थी। मिताली ने अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर अपने ट्विटर अंकाउट पर डाला था। जिस पर कई लोगों ने मिताली को ऐसा न करने का कमेंट पास किया था।

 

mithali raj

कई अहम रिकॉर्ड है मिताली के नाम
मिताली राज के नाम पर कई अहम रिकॉर्ड दर्ज है। वे लगातार सात मैचों में फिप्टी लगाने का कारनामा कर चुकी है। ऐसा अबतक किसी पुरुष क्रिकेटर भी नहीं कर पाया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया की कप्तान मिताली संग DDLG के राज का ग्लैमरस लुक, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.