परिवार के साथ समय बिताने की दी सलाह
वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में कहा कि जनता कर्फ्यू, कर्फ्यू नहीं है, बल्कि यह आपकी देखभाल के लिए है। इसके आगे उन्होंने लिखा कि हम सबको एकजुट रहना है, लेकिन इकट्ठा नहीं होना है। इसके आगे कर्फ्यू के दौरान समय बिताने का आइडिया देते हुए उन्होंने लिखा कि सबकी ख्वाहिश रहती है कि घरवालों के साथ समय बिता पाएं। अब वो समय और मौका मिला है। इसके आगे उन्होंने लिखा कि घर में कैरम, लूडो और सांप-सीढ़ी खेलकर पुरानी यादें ताजा कीजिए।
भीड़ का हिस्सा न बनने की दी सलाह
एक और ट्वीट कर वीरेंद्र सहवाग ने समय बिताने के कुछ और नुस्खे बताने के साथ भीड़ का हिस्सा न बनने की सलाह दी। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि घरवालों के साथ घर में बैठकर मस्त बातें कीजिए। अंताक्षरी खेलिए। किताबें पढ़िए। अपना पसंदीदा शो देखिए। योग या एक्सरसाइज कीजिए। नए-नए डिशेज ट्राई कीजिए। पर प्लीज घर से बाहर मत निकलिए। आपसे दिल से विनती करता हूं कि किसी भीड़ का हिस्सा मत बनिए।
पार्टी करने और उसमें शामिल न होने की दी सलाह
वीरेंद्र सहवाग ने एक और ट्वीट कर अपील की कि किसी को पार्टी न दें, न लें। घर के बाहर खेलने न जाएं। इसके लिए पूरी जिंदगी पड़ी है। इसके साथ ही सहवाग ने अपने आसपास साफ-सुथरा रखने की भी अपील की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अपने आस-पास स्वच्छ रखें। आपकी जिम्मेदारी न सिर्फ आपके जीवन की है, बल्कि जिस-जिसके संपर्क में आ रहे हो, उन सबकी है। इसके आगे उन्होंने लिखा कि अपने आप के साथ रहने का मौका कम ही मिलता है। इसे गंवाएं मत।