बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं आर्यवीर सहवाग
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग भी चर्चा में आ गए हैं। आर्यवीर का चयन वीनू मांकड़ ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की अंडर-19
क्रिकेट टीम के लिए किया गया है। आर्यवीर दाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं। ऐसे में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सभी की नजरें आर्यवीर सहवाग पर रहने वाली हैं।
वीनू मांकड़ ट्रॉफी में दिखेगा जलवा
वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2024-25 के पहले दो मैच के लिए दिल्ली की 19 सदस्यीय अंडर-19 टीम का चयन किया गया है। प्रणब पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है। वहीं, सार्थक रॉय को उपकप्तानी सौंपी गई है। जबकि दक्ष दराल और वंश जेटली को बतौर विकेटकीपर चुना गया है। वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आगाज 4 अक्टूबर से पांडिचेरी में होने जा रहा है। दिल्ली अंडर-19 टीम का स्क्वाड
प्रणव पंत (कप्तान), सार्थक राय (उपकप्तान), आर्यवीर सहवाग, धनंजय सिंह, आदित्य कुमार, आदित्य भंडारी, लक्ष्य सांगवान, दक्ष दराल (विकेटकीपर), वंश जेटली (विकेटकीपर), अतुल्य पांडे, सक्षम गहलोत, ध्रुव कुमार, शांतनु यादव, शुभम दुबे, अमन चौधरी, दिव्यांशु रावत, उद्धव मोहन, परीक्षित सेहरावत और लक्ष्मण।