भारत के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि 21वीं सदी में 6 वनडे वर्ल्ड कप हो चुके हैं। इनमें से भारत केवल 2007 में एक बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान 6 प्रयासों में केवल एक बार 2011 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सका है। वे आईसीसी और बीसीसीआई पर गेंदों और पिच को बदलने का आरोप लगाते हुए हास्यास्पद आरोप लगाते हैं।
‘उनके प्रधानमंत्री हमारा मजाक उड़ाते हैं’
सहवाग ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि जब हम उनको हराने के बाद किसी अन्य टीम से हार जाते हैं तो उनके प्रधानमंत्री हमारा मजाक उड़ाते हैं। यहां पहुंचने पर उनके खिलाड़ी हमारे सैनिक का मजाक उड़ाने के लिए हैदराबाद में चाय का आनंद लेने की तस्वीरें व्यंग्य के साथ पोस्ट करते हैं। पीसीबी प्रमुख कैमरे पर हमारे देश को दुश्मन मुल्क कहते हैं।
सेमी-फ़ाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ यह दिग्गज
‘नफरत के बदले हमसे प्यार की उम्मीद’
उन्होंने कहा कि कैमरे पर हमें दुश्मन मुल्क बताने वाले अपनी नफरत के बदले हमसे प्यार की उम्मीद करते हैं। उपदेश देने वाले दोगला व्यवहार करते हैं। सहवाग ने कहा कि जो हमसे अच्छा व्यवहार करे, उसके साथ हम बहुत अच्छे हैं और जो ऐसा व्यवहार करे। वहीं दोगुले व्यवहार वाले को हम मैदान पर और मैदान के बाहर जवाब देना जानते हैं।