क्रिकेट

वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी से छीनी उपाधि, बोले- अब ये खिलाड़ी है विश्‍व क्रिकेट का नया कैप्‍टन कूल

New Captain cool of Test cricket : एमएस धोनी को उनके शांत स्वभाव और कठिन परिस्थितियों में शांत रहते हुए टीम को जिताने की झमता के लिए जाना जाता है। इसी वजह से उन्‍हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अब क्रिकेट के नए मिस्टर कूल को ताज पहनाने का वक्‍त आ चुका है।

Jun 22, 2023 / 01:28 pm

lokesh verma

वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी से छीनी उपाधि, बोले- अब ये खिलाड़ी है विश्‍व क्रिकेट का नया कैप्‍टन कूल।

New Captain cool of Test cricket : एमएस धोनी को उनके शांत स्वभाव और कठिन परिस्थितियों में शांत रहते हुए टीम को जिताने की झमता के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई बार कठिन परिस्थितियों में भारत और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाई है। इसी वजह से क्रिकेट जगत में विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि धोनी के पूर्व साथी क्रिकेटर और टीम इंडिया के ओपनर वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अब क्रिकेट के नए मिस्टर कूल को ताज पहनाने का वक्‍त आ चुका है। आइये आपको भी बताते हैं कि सहवाग ने एमएस धोनी से कैप्‍टन कूल की उपाधि छीनकर किसको सौंपी है?

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस को यह उपाधि दी है। पैट कमिंस ने इस टेस्ट मैच की चौथी पारी में गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी शानदान प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीतने के लिए 282 रनों की दरकार थी और उसके सात विकेट 209 के स्‍कोर पर गिर चुके थे।

विश्व क्रिकेट में नए मिस्टर कूल की उपाधि से नवाजा

इसके बाद कप्तान पैट कमिंस विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के साथ देने क्रीज पर उतरे। इसके बाद एलेक्स का विकेट गिरा, लेकिन पैट कमिंस ने हिम्‍मत नहीं हारी और नाथन लियोन के साथ मिलकर शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। कप्‍तान कमिंस ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इसी पारी को देखते हुए सहवाग ने उन्‍हें विश्व क्रिकेट में नए मिस्टर कूल की उपाधि से नवाजा है। साथ ही इस मैच को उन्‍होंने बेस्ट टेस्ट में से एक बताया।

यह भी पढ़ें

रिंकू सिंह के संघर्ष की कहानी, बोले- अब इस सपने को पूरा करना ही जीवन का लक्ष्‍य



जानें क्‍या कहा सहवाग ने

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि हाल के दिनों में उन्‍होंने जो बेस्ट मैच देखे हैं यह उनमें से ये एक है। टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है। इंग्लैंड ने मौसम को देखते हुए दिन का खेल खत्‍म होने से ठीक पहले अपनी पारी घोषित की। ऐसे में उस्‍मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान कमिंस टेस्ट क्रिकेट में नए मिस्टर कूल हैं। उन्‍होंने दबाव में भी बेहतरीन पारी खेली और नॉथन लियोन के साथ कप्तान की यह साझेदारी लंबे समय तक याद रखी जाने वाली थी।

यह भी पढ़ें

PCB के नए चेयरमैन ने एशिया कप का हाईब्रिड मॉडल ठुकराया

Hindi News / Sports / Cricket News / वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी से छीनी उपाधि, बोले- अब ये खिलाड़ी है विश्‍व क्रिकेट का नया कैप्‍टन कूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.