सोमवार को ही विंडीज से मुंबई आए हैं विराट
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सोमवार को ही विंडीज से मुंबई आए हैं। हालांकि विराट और अनुष्का ने जो तस्वीर डाली है, इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि यह कहां की है। वैसे विराट और अनुष्का की डाली ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं और खूब देखी जा रही हैं।
इस तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में विराट कोहली शर्टलेस हैं, तो वहीं अनुष्का शर्मा बिकिनी में नजर आ रही हैं। विराट कोहली ने इस तस्वीर के साथ दिल का इमोजी बनाया है।
अनुष्का ने सिंगल की तस्वीर डाली
विराट के इस तस्वीर को डालने के बाद बुधवार को अनुष्का शर्मा ने भी बिकिनी में अपनी सिंगल तस्वीरें डाली है। इसमें भी वह किसी बीच पर ही नजर आ रही हैं। अपनी इन तस्वीरों पर उन्होंने वॉटर बेबी का कैप्शन दिया है।
भारत को अब दक्षिण अफ्रीका का करना है सामना
बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैच की घरेलू सीरीज खेलनी है।
मुख्य कोच के दूसरे कार्यकाल में रवि शास्त्री का ध्यान बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने पर
15 सितंबर से शुरू हो रहा है टी-20 सीरीज सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 15 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में होगा और तीसरा और आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलूरु में खेला जाएगा।