क्रिकेट

Virat Kohli : सोशल मीडिया पर छाए किंग कोहली, अब इस मामले में बने नंबर वन

Virat Kohli in IPL 2023 : भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। दमदार प्रदर्शन के चलते कोहली आईपीएल के दौरान सोशल मीडिया पर छाए रहे। फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर मेंशन के मामले वह नंबर वन पर रहे।

Jun 26, 2023 / 03:31 pm

lokesh verma

सोशल मीडिया पर छाए किंग कोहली, अब इस मामले में बने नंबर वन।

Virat Kohli in ipl 2023 : भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। किंग कोहली आईपीएल के दौरान जबरदस्‍त फॉर्म में थे और उन्‍होंने लीग की 14 पारियों में 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़ेे थे। भले ही उनकी टीम आरसीबी प्‍लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी, लेकिन दमदार प्रदर्शन के चलते विराट कोहली आईपीएल 2023 के दौरान सोशल मीडिया पर छाए रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फैंस ने लीग के दौरान कोहली को सोशल मीडिया पर सबसे अधिक मेंशन किया।
आईपीएल के 16वें सीजन में कोहली सोशल मीडिया पर सबसे अधिक मेंशन किए जाने वाले प्‍लेयर रहे हैं। Interactive Avenues के अनुसार, कोहली को आईपीएल में फैंस की ओर से सोशल मीडिया पर 7 मिलियन बार मेंशन किया गया। ये आंकड़े अन्‍य किसी भी खिलाड़ी से अधिक हैं। मतलब साफ है कि आईपीएल में विराट बल्ले के साथ सोशल मीडिया पर मेंशन होने के मामले में सबसे आगे रहे।

कोहली ने शुरुआत से ही अपनाया आक्रामक रुख

आईपीएल के 16वें सीजन में किंग कोहली ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और अंत तक वही रहा। कोहली ने मुंबई के खिलाफ पहले ही मैच में 6 चौके और 5 छक्कों के साथ नाबाद 82 रन बनाते हुए आरसीबी को जीत दिलाई थी। इसके बाद उन्‍होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्‍लेबाजी की। वह अलग बात है कि उनकी टीम प्‍लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी।

यह भी पढ़ें

सरफराज को टीम इंडिया में नहीं चुनने की वजह आई सामने, BCCI का खुलासा



आईपीएल 2023 में पूरे किए 7 हजार रन

आरसीबी के लिए उन्‍होंने 14 पारियों में 53.25 की ऐवरेज 639 रन बनाए थे और स्‍ट्राइक रेट भी 139.82 का रहा था। आईपीएल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे बल्लेबाज रहे थे। वहीं कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 237 मैच की 229 पारियों में 37.25 की औसत से 7263 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 7 शतक और 50 अर्धशतक हैं।

यह भी पढ़ें

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह का चुना जाना तय

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat Kohli : सोशल मीडिया पर छाए किंग कोहली, अब इस मामले में बने नंबर वन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.