scriptविराट कोहली vs सचिन तेंदुलकर : जानिए 13 साल के वनडे कॅरियर में कौन किस पर पड़ रहा है भारी | Virat Kohli vs Sachin:After 13 years, Tendulkar is also behind in runs | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली vs सचिन तेंदुलकर : जानिए 13 साल के वनडे कॅरियर में कौन किस पर पड़ रहा है भारी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ठीक 13 साल पहले 18 अगस्त, 2018 में वनडे में डेब्यू किया था। अगर कोहली 40 साल तक भी खेलते हैं सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें हर साल 5 शतक लगाने होंगे।

Aug 18, 2021 / 09:30 pm

भूप सिंह

virat_vs_sachin.jpg

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ठीक 13 साल पहले 18 अगस्त, 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। जब कोहली 19 साल के थे तो श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में अपना पहला वनडे मैच खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम को अंडर-19 का खिताब भी दिलाया था। उन्होंने डेब्यू करने के बाद अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की की।

तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड
जैसे—जैसे कोहली का क्रिकेट कॅरियर आगे बढ़ा तो उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से होने लगी। अब जब इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ने की बात आती है तो सबसे पहले कोहली का नाम आता है। आइए जानते हैं 13 साल के क्रिकेट कॅरियर में सचिन और कोहली में से कौन किस पर भारी पड़ रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:—राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी लियाम ने 20 गेंदों में लगाया सबसे तेज अर्धशतक, 10 छक्के लगाकर निकाला गेंदबाजों का दम

सचिन vs कोहली के 13 साल
कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 13 साल पूरे कर लिए हैं। अगर सचिन और कोहली के 13 साल के क्रिकेट कॅरियर की तुलना की जाए तो कोहली भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। सचिन ने कुल 291 मैच खेले थे, जिसमें 44.22 की शानदार औसत और 85.55 की स्ट्राइक रेट से 11,544 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 33 शतक और 56 अर्धशतक लगाए। सचिन का बेस्ट स्कोर 186 रन रहा है। वहीं बात करें कोहली की तो उन्होंने 245 मैच खेले हैं, जिसमें 59.07 की बेहतरीन औसत और 93.17 की शानदार स्ट्राइक रेट से 12,169 रन बटोरे हैं। इसमें 43 सेंचुरी और 62 फिफ्टी शामिल हैं। विराट के बल्ले से इस दौरान सबसे बड़ी पारी 183 रनों की निकली है।

यहां देखें विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के कॅरियर के आंकड़े

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को लगाने होंगे 31 ओर शतक
सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में 100 शतक लगाए हैं और इस मामले में वह विराट कोहली से आगे हैं। विराट ने 13 सालों में अब तक 70 शतक लगाए हैं और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 31 शतक और लगाने होंगे। अभी कोहली लगभग 33 साल के है अगर ऐसा माना जाए कि वह 40 साल तक खेलते हैं तो उन्हें सचिन का शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हर साल लगभग 5 शतक लगाने पड़ेंगे। ऐसा संभव भी है क्योंकि कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। लेकिन वह पिछले 2 साल से लगभग इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में जड़ा था।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली vs सचिन तेंदुलकर : जानिए 13 साल के वनडे कॅरियर में कौन किस पर पड़ रहा है भारी

ट्रेंडिंग वीडियो