क्रिकेट

IND vs NZ 2nd Test: कीवी बल्लेबाज की हरकत देख विराट कोहली हुए आग बबूला, जानें क्या था पूरा मामला

कीवी कप्तान के डैंजर जोन में जाने पर विराट कोहली ने इसकी शिकायत की लेकिन अंपायर की ओर से कोई एक्शन नहीं लिए जाने पर वह नाराज दिखाई दिए।

नई दिल्लीOct 25, 2024 / 08:23 pm

satyabrat tripathi

India vs New Zealand 2nd Test at Pune: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 156 रन पर ढेर करने के बाद दूसरी पारी में दूसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट पर 198 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
अब तक कीवी टीम ने मेहमान टीम पर कुल 301 रन की बढ़त कायम कर ली है। ऐसे में जैसे-जैसे मुकाबला भारत की पकड़ से दूर होता जा रहा है, वैसे वैसे भारतीय खिलाड़ियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगी है। 
यह भी पढ़ें

बांग्लादेश में 16 साल बाद टेस्ट मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका, बढ़ गई मुश्किल

कुछ ऐसा ही नजारा पुणे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दिखा, जब रवींद्र जडेजा की फेंकी गई गेंद टॉम लैथम के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास गुजर गई।
इसके बाद कीवी कप्तान दूसरे छोर पर खड़े साथी खिलाड़ी से बात करने के लिए डैंजर जोन में चले गए। इसकी जानकारी भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने तत्काल अंपायर को दी। वहीं, शिकायत के बावजूद अंपायर की ओर से कोई एक्शन नहीं लिए जाने पर वह नाराज दिखे। 
गौरतलब है कि दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। लंबे समय से वह टेस्ट क्रिकेट में विरोधी टीमों पर अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे हैं।

पढ़ें: Pak vs Eng: केवल 16 रन बनाते ही मोहम्मद रिजवान ने इन्हें पीछे छोड़ा, हासिल किया यह मुकाम
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 70 रन बनाए थे। हालाकि वह पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने फिर भारतीय प्रशंसकों को निराश किया और महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 2nd Test: कीवी बल्लेबाज की हरकत देख विराट कोहली हुए आग बबूला, जानें क्या था पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.