क्रिकेट

IND vs AFG: पहले टी20 से बाहर हुए विराट कोहली, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

द्रविड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोहली निजी कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में नहीं खेलेंगे। विराट और रोहित कि 14 महीन के बाद टी20 टीम में वापसी हुई थी। टी20 वर्ल्ड कप के माध्यम से यह सीरीज दोनों दिग्गजों के लिए बेहद अहम है।

Jan 10, 2024 / 06:57 pm

Siddharth Rai

Virat Kohli India vs Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का का पहला मुक़ाबला कल यानि 11 जनवरी को खेला जाएगा। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में नहीं खेलेंगे। इस बात की जानकारी टीम इंडिया के हैड कोच राहुल द्रविड़ ने दी है।

द्रविड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोहली निजी कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में नहीं खेलेंगे। विराट और रोहित कि 14 महीन के बाद टी20 टीम में वापसी हुई थी। टी20 वर्ल्ड कप के माध्यम से यह सीरीज दोनों दिग्गजों के लिए बेहद अहम है। ऐसे में कोहली का पहले ही टी20 में बाहर होना टीम के लिए अच्छा साकेत नहीं है।

द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण विराट पहले मैच में नहीं खेलेंगे। उन्होंने निजी कारणों के चलते पहले टी20 से अपना नाम वापस ले लिया है। कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे जबकि शुभमन गिल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।’

 

https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोहली अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का जन्मदिन होता है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से वह पहले टी20 के लिए अनुपलब्ध हैं। जून में वेस्ट इंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत की यह एकमात्र अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। बता दें यह पहली बार होगा जब भारत द्विपक्षीय पुरुष टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का सामना करेगा, जिसके मैच 11, 14 और 17 जनवरी को मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु में होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AFG: पहले टी20 से बाहर हुए विराट कोहली, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.