टीम इंडिया ने जीत के साथ किया 2020 का आगाज, श्रीलंका को दूसरे टी20 में 7 विकेट से रौंदा
लाइव टेलिकास्ट के दौरान कोहली ने की मस्ती
टॉस से पहले जब टीम ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रही थी तो विराट कोहली ने भारत के दिग्गज लेग स्पिनर हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh ) से मजे लेने शुरू कर दिए। भज्जी इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में जुड़े हुए थे। इस दौरान कोहली ने हरभजन सिंह की नकल उतारकर दिखाई। कोहली ने भज्जी के बॉलिंग एक्शन की नकल की।
आप खुद देखिए कोहली और भज्जी के बीच हुए मस्ती के उन पलों को
हरभजन सिंह ने दी प्रतिक्रिया
विराट जब भज्जी की नकल उतार रहे थे जब उन्होंने कहा, हां आप लोगों ने मुझे यहां इसलिए बुलाया है कि जब कोहली मेरी नकल उतारें तो मैं ये देखूं कि ये मेरी एक्टिंग कैसे करता है। बाद में कोहली ने भज्जी से जाकर हाथ मिलाया और दोनों ने इस बात पर जमकर ठहाके लगाए।
न्यूजीलैंड दौरे से वापसी कर सकते हैं हार्दिक पांड्या, इस ऑलराउंडर की होगी टीम से छुट्टी!
बता दें कि कल शाम खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दे दी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने जवाब में 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए जबकि कप्तान कोहली ने नाबाद 30 रन बनाए।