विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने जहां 623 पारियों में 27,000 रन बनाने का कारनामा किया था वहीं, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके लिए महज 594 पारियां खेली।
इस तरह कोहली 600 पारियों के भीतर 27,000 रन के आंकड़े को छूने वाले एक मात्र क्रिकेटर हैं। कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।