कई पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट पंडितों का कहना है कि विराट को भारतीय टीम से अब बाहर कर देना चाहिए और उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए। लेकिन क्या सिर्फ शतक से ही किसी के फॉर्म का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। अपने आखिरी शतक के बाद विराट ने वनडे में 18 पारियां खेली हैं। इसमें 39 के औसत से 702 रन बना बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 89 का रहा।
इंग्लैंड के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 मौजूदा भारतीय बल्लेबाज
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ अबतक 33 मैच खेले हैं। इस दौरान तीन शतक और नौ अर्द्धशतक की मदद से उन्होंने 1307 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अगर विराट शतक लगा देते हैं तो वे एक साथ दो उपलब्धियां हासिल कर लेंगे। पहला ये उनका वनडे में 44 वां शतक होगा। वहीं दूसरा अगर वे 101 रन बना लेते हैं तो पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
ये रिकॉर्ड इंग्लैंड की जमीन पर भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का है। इस मामले में राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में 20 वनडे मैचों में 648 रन बनाए हैं।
कोहली के लिए कौन बनाएगा जगह? ऐसी होगी भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इस लिस्ट में विराट का भी नाम है। लेकिन वे छठे नंबर पर हैं। विराट ने 14 मैच में अबतक 548 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वे शतक लगा देते हैं तो रिकॉर्ड तो टूटेगा ही कोहली को अपनी पुरानी लय हासिल करने में कुछ कॉन्फिडेंस भी मिलेगा।