scriptक्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी, किंग कोहली का बजा डंका | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी, किंग कोहली का बजा डंका

वर्ल्ड क्रिकेट में बस दो ही खिलाड़ी है जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में सौ मैच खेले हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर न्यूजीलैंड का दिग्गज बल्लेबाज हैं और दूसरे नंबर पर भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली हैं। आइए उनके इस खास रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

Aug 28, 2022 / 08:06 pm

Joshi Pankaj

virat kohli ross taylor played 100 matches all format Asia Cup 2022

Asia Cup 2022

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। ये सौभाग्य बहुत कम खिलाड़ियों को मिलता है। कई खिलाड़ी आए और गए। खिलाड़ियों ने तीनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। कुछ रिकॉर्ड्स तो ऐसे हैं जो हमेशा के लिए अमर हो गए है। जब भी कोई मैच खेला जाता है तो फिर कोई ना कोई रिकॉर्ड या तो बना है या फिर टूटता है। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। ये भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का 100वां टी-20 मैच है। विराट कोहली के लिए ये ऐतिहासिक मैच है क्योंकि वो अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सौ मुकाबले खेल चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि किन दो खिलाड़ियों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सौ मैच खेले हैं।
1) रॉस टेलर

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर हैं। रॉस टेलर ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। टेलर का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट में 7683 रन, 236 वनडे मैचों में 8607 रन और 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1909 रन बनाए हैं। उनके आंकड़े देखकर ही आपको लग जाएगा कि वो कितने बड़े खिलाड़ी रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: T-20 में विराट कोहली ने पूरे किए 100 इंटरनेशनल मुकाबले

https://youtu.be/lqSr2kKvsTc


2) विराट कोहली

कोहली मौजूदा दौर के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। दुनिया में आजतक सिर्फ दो ही खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेल पाए है। ये दूसरा नाम विराट कोहली का हैं। विराट ने अब तक 100 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं। विराट ने 12 जून, 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की ओर से T-20 में डेब्यू किया था। इसके अलावा विराट कोहली 262 वनडे मैचों में 12344 रन और 102 टेस्ट मैचों 8074 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली को इतनी खूबसूरत बीबी मिली है, उन्हें नजर लग गई है…पाकिस्तानी फैन बशीर चाचा ने किया ट्रोल

//?feature=oembed

Hindi News/ Sports / Cricket News / क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी, किंग कोहली का बजा डंका

ट्रेंडिंग वीडियो