scriptT20 वर्ल्ड कप के बाद नहीं थम रहा खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला, 2 महीने में इन 15 दिग्गजों ने कहा अलविदा | virat kohli rohit sharma to shikhar dhawan 15 players retired after t20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

T20 वर्ल्ड कप के बाद नहीं थम रहा खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला, 2 महीने में इन 15 दिग्गजों ने कहा अलविदा

Players Retired after T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से खिलाड़ियों का संन्‍यास लेने का सिलसिला खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 15 दिग्‍गज खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

नई दिल्लीSep 03, 2024 / 03:13 pm

lokesh verma

Players Retired after T20 World Cup 2024
Players Retired after T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सबसे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया था। इसके बाद से ये सिलसिला खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 15 दिग्‍गज खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। रिटायरमेंट लेने वाले इन खिलाडि़यों में पांच भारतीय तो 10 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि महज 2 महीने के भीतर कौन-कौन से दिग्‍गज खिलाडि़यों ने संन्यास लिया है?

सबसे पहले विराट-रोहित और जडेजा का नाम

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के ठीक बाद सबसे पहले टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया। इसके ठीक बाद भारत को 11 साल बाद आईसीसी की ट्रॉफी जिताने वाले कप्‍तान रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके अगले ही दिन भारत के स्‍टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अंतरराष्‍ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब ये तीनों भारतीय दिग्‍गज सिर्फ टेस्ट, वनडे और आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।

डेविड वॉर्नर और ट्रेंट बोल्‍ट ने भी लिया संन्‍यास

ऑस्ट्रेलिया के स्‍टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं, वहीं अब उन्‍होंने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। वॉर्नर अब आईपीएल और बीबीएल खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, न्यूज़ीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब बोल्‍ट आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे।

डेविड विसे ने भी कहा क्रिकेट को अलविदा

ना‍मीबिया के डेविड विसे ने 2021 में नामीबिया के लिए इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। नामीबिया के लिए उन्‍होंने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने बल्‍ले से 528 रन भी बनाए हैं। विसे ने भी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है।
यह भी पढ़ें

मैं रवींद्र जडेजा को किडनैप करके थोड़ी रखूंगा… जानें स्‍टार खिलाड़ी अश्विन ने क्यों कहा ऐसा

सायब्रांड एंजलब्रेज्‍ट और ब्रायन मसाबाने ने भी लिया संन्‍यास

नीदरलैंड के सायब्रांड एंजलब्रेज्‍ट ने भी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खत्‍म होने के एक हफ्ते के भीतर अंतरराष्‍ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही युगांडा क्रिकेट टीम के कप्‍तान ब्रायन मसाबाने ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

जेम्स एंडरसन के करियर का अंत

साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले महान क्रिकेटर जेम्स एंडरसन के करियर का अंत हुआ। एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। एंडरसन पहले ही टी20 और वनडे से रिटायरमेंट ले चुके थे और अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते ही उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया।

शिखर धवन ने भी किया रिटायरमेंट का ऐलान

भारत के स्‍टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को अंतरराष्‍ट्रीय के साथ घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। धवन ने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम का प्रतिनिधित्व किया। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा। धवन 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे।

डेविड मलान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्‍म

ICC टी20 में पूर्व नंबर-1 रैंक बल्लेबाज डेविड मलान ने 28 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मलान इंग्लैंड के उन दो बल्लेबाजों में से एक हैं, जिसने तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में शतक लगाया। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और टेस्ट डेब्यू किया तो 2019 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान का आज होगा सूपड़ा साफ… घर में कटेगी नाक! ऐतिसाहिक जीत के करीब बांग्लादेश

धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले बरिंदर ने भी लिया संन्‍यास

एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरां ने 29 अगस्‍त 2024 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। 31 साल के बरिंदर ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, लेकिन मगर पिछले 8 साल से उन्‍हें मौका नहीं मिला। क्रिकेटर बनने से पहले बरिंदर एक बॉक्सर थे।

शैनन गेब्रियल का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर खत्‍म

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने 29 अगस्त को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। 2012 में अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आगाज करने वाले शैनन ने 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले और 202 विकेट अपने नाम किए।

ड्वेन ब्रावो ने भी टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो ने भी 31 अगस्‍त 2024 को टी20 क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर संन्‍यास की घोषणा करते हुए कहा कि मौजूदा कैरेबियन प्रीमियर लीग उनका आखिरी सीजन होगा। उन्होंने सीपीएल के 103 मैचों में 22.40 की औसत और 8.69 की इकॉनमी रेट से 128 विकेट लिए हैं।

विल पुकोवस्की लगातार सिर में चोट लगने के चलते छोड़ना पड़ा क्रिकेट

26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को लगातार सिर में चोट लगने के चलते क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पुकोवस्की ने करियर में केवल एक टेस्ट 2021 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ खेला था और डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 वर्ल्ड कप के बाद नहीं थम रहा खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला, 2 महीने में इन 15 दिग्गजों ने कहा अलविदा

ट्रेंडिंग वीडियो