क्रिकेट

IND vs AUS: विराट- रोहित समेत इन खिलाड़ियों की होगी ऑस्ट्रेलिया में आखिरी BGT? ये चार खिलाड़ी लेंगे संन्यास!

कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह आखिरी बार्डर गावस्कर ट्रॉफी हो सकती है।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 03:14 pm

Siddharth Rai

India vs Australia, Border gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) कल से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 22- 27 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम को इस सीरीज के ज्यादा से ज्यादा मुक़ाबले जीतने होंगे। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों पर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी।
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल रहा है। युवा खिलाड़ी तेजी से टेस्ट टीम में जगह बना रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में टीम के ज़्यादातर सीनियर खिलाड़ियों का यह आखिरी ऑस्ट्रेलियाई टूर हो सकता है। कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह आखिरी बार्डर गावस्कर ट्रॉफी हो सकती है।
दरअसल इन सभी सीनियर खिलाड़ियों की उम्र 35 साल से ज्यादा है। कोहली इस समय 36 साल के हो चुके हैं। वहीं रोहित 37, अश्विन 38 और जडेजा 35 साल के हैं। बार्डर गावस्कर ट्रॉफी एक बार भारत और एक बार ऑस्ट्रेलिया में खेली जाती है। ऐसे में यह सीरीज साढ़े तीन से चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया वापस आएगी। इन खिलाड़ियों की उम्र को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के अगले टूर तक इन सभी की उम्र 40 के आसपास होगी और ये संन्यास ले चुके होंगे।
इन दिग्गजों के अलावा पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी की उम्र भी 35 साल से ज्यादा है। इन तीनों दिग्गजों को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं शामिल किया गया है। ऐसे में अब फैंस शायद ही इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलते देख पाएंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: विराट- रोहित समेत इन खिलाड़ियों की होगी ऑस्ट्रेलिया में आखिरी BGT? ये चार खिलाड़ी लेंगे संन्यास!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.