scriptVirat Kohli-Rohit Sharma: रोहित-विराट के वनडे क्रिकेट के भविष्य पर फैसला आज, शाम तक मिल सकती है चौकाने वाली खबर | virat kohli rohit sharma future may decide today in bcci selectores and coach meeting | Patrika News
क्रिकेट

Virat Kohli-Rohit Sharma: रोहित-विराट के वनडे क्रिकेट के भविष्य पर फैसला आज, शाम तक मिल सकती है चौकाने वाली खबर

Virat Kohli-Rohit Sharma: क्या आज ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर हो जाएगा फैसला या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद होगी एकदम नई शुरुआत।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 03:29 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma Virat Kohli
Virat Kohli-Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और ऑस्‍ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली हार ने चयनकर्ताओं, मुख्‍़य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्‍व वाले थिंक टैंक और बीसीसीआई को इस कदर हिला दिया है और उनके सामने कई सवाल खड़े गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट्स के मुताबित चयनकर्ता और गंभीर के बीच आज ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के रिव्‍यू के लिए मिलेंगे, लेकिन, भविष्य का सवाल हमेशा प्रमुखता से रहेगा और इसमें तत्काल भविष्य भी शामिल होगा जिसमें सवाल होगा कि भारत की वनडे टीम के लिए रीसेट बटन कब सक्रिय होगा?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले वनडे टीम में कोहली और रोहित के न होने से टीम को नुकासन होता नजर आता था। वे 2023 वनडे विश्‍व कप में भारत के फ़ाइनल तक पहुंचने में टॉप रन बनाने वालों में थे और पिछले साल जून में हुए टी20 विश्‍व कप में उन्‍होंने अहम भूमिका निभाई थी जहां पर रोहित और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्‍व में उन्‍होंने आक्रामकता का रूख अपनाया था। तब से दोनों ही बल्‍लेबाज़ संघर्ष करते दिखे हैं। रोहित ने यह भी स्‍वीकार किया है कि न्‍यूज़ीलैंड से भारत को मिली 0-3 की शिकस्‍त में उन्‍होंने कप्‍तानी में गलतियों की है। हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में उनकी लंबे समय से चली आ रही बल्लेबाज़ी विफलता और उनकी उम्र ने उन्हें अब सवालों के घेरे में ला दिया है।
मीटिंग में जो सबसे बड़े सवाल होंगे उनमें से सबसे पहला सवाल होगा, क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 के बाद रिटायर के लिए कह देना चाहिए या उन्हें हालिया फॉर्म को ध्यान में रखना चाहिए और चैंपियंस ट्रॉफ़ी से ही एक नई शुरुआत करनी चाहिए? जब गंभीर ने अगस्‍त में कोच का पद संभाला था तो श्रीलंका में वनडे सीरीज़ के लिए उनके पहले कार्य से पहले उनसे पूछा गया था कि उनकी नज़र में रोहित और कोहली में कितना क्रिकेट बचा है। उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए दोनों खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।
गौतम ने यहां तक ​​उम्मीद जताई कि अगर वे फ़‍िट रहे तो वे 2027 वनडे विश्व कप खेल सकते हैं और इस बात पर जोर दिया कि वे दोनों टीम में जगह बनाने के हक़दार हैं क्योंकि वे अभी भी जीत में योगदान दे सकते हैं। हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया से मिली 1-3 की हार में कोहली की औसत 23.75 और रोहित की औसत 6.2 की रही, तो गंभीर ने कहा कि उनके भविष्‍य का फ़ैसला वहीं दोनों करेंगे। टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर नए सिरे से बातचीत होगी, लेकिन पिछले साल अजि‍त अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति द्वारा तैयार किए गए रोडमैप में रोहित और कोहली 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी की योजना का हिस्सा थे। दोनों भारत के शीर्ष तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसमें शुभमन गिल भी शामिल हैं, जिन्होंने 2023 वनडे विश्व कप में रोहित के साथ सफल ओपनिंग साझेदारी की थी।

जायसवाल को मिलेगा वनडे डेब्यू का मौका?

हालांकि, भारतीय थिंक टैंक के कुछ लोगों के अनुसार, टेस्ट और टी20 क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल की शानदार सफलता उन्हें वनडे में भी एक नियमित शीर्ष क्रम का बल्लेबाज़ बनाती है। उनका मानना ​​है कि वनडे में अनकैप्ड जायसवाल बाएं हाथ का विकल्प प्रदान करते हैं और गिल की तरह सभी प्रारूपों के खिलाड़ी के रूप में विकसित हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को शाम तक बड़ी खबर मिल सकती है। क्या रोहित-विराट को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाए बाए बोल दिया जाएगा या चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये दोनों संन्यास ले लेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat Kohli-Rohit Sharma: रोहित-विराट के वनडे क्रिकेट के भविष्य पर फैसला आज, शाम तक मिल सकती है चौकाने वाली खबर

ट्रेंडिंग वीडियो