क्रिकेट

ICC Test Batting Rankings: मेलबर्न टेस्ट से पहले कोहली-रोहित और ऋषभ पंत को लगा तगड़ा झटका

ICC Test Batting Rankings: आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल एक स्थान फिसलकर अब 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन की वजह से ऋषभ पंत दो पायदान लुढ़क कर टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 10:19 pm

satyabrat tripathi

ICC Test Batting Rankings: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल एक स्थान फिसलकर अब 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन की वजह से ऋषभ पंत दो पायदान लुढ़क कर टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। ऋषभ पंत अब 11वें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें

ओलंपियन महेश्वरी और अनंतजीत ने राजस्थान के लिए स्कीट मिश्रित टीम का राष्ट्रीय खिताब जीता

इसके अलावा, भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को 4 स्थान और विराट कोहली एक स्थान के नुकसान के साथ क्रमशः 20वें और 21वें नबंर पर पहुंच गए हैं। लंबे समय से ऑउटऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी 5 पायदान फिसलकर 35वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का लाभ भारत के केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को हुआ हैं। केएल राहुल 10 पायदान की छलांग लगाते हुए 40वें नंबर और रवींद्र जडेजा 9 स्थान के सुधार के साथ 42वें नंबर पर काबिज हैं।
यह भी पढ़ें

ZIM vs AFG Boxing Day Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच देखने वाले फैंस के लिए खुशखबरी, स्टेडियम में एंट्री होगी फ्री

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि उनके हमवतन हैरी ब्रुक दूसरे स्थान बचाए रखने में सफल रहे हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक स्थान की छलांग लगाते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस छठे, दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा 7वें, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 8वें और पाकिस्तान के सऊद शकील टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 9वें नंबर पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एक पायदान की छलांग के साथ अब 10वें नंबर पर बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें

AUS vs IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन चार खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया का बुरा हाल!

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुसेन दो स्थान के नुकसान के साथ 14वें और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा 4 स्थान लुढ़क 17वें स्थान पर पहुंच गए। श्रीलंका के दिनेश चंडीमल और धनंजया डी सिल्वा दो-दो स्थान के सुधार के साथ क्रमशः 12वें और 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम और इंग्लैंड के बेन डकेट दो-दो स्थान के फायदे के साथ क्रमशः 15वें और 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Test Batting Rankings: मेलबर्न टेस्ट से पहले कोहली-रोहित और ऋषभ पंत को लगा तगड़ा झटका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.