दरअसल, टॉस से पहले ग्राउंड में भारतीय टीम स्ट्रेचिंग कर रही थी। इसी बीच विराट कोहली कुलदीप यादव को एक पट्टा से पीछे की तरफ घसीटते हुए नजर आए। वहीं, ऋषभ पंत कुलदीप के पैर ऊपर उठाकर इस मस्ती में शामिल हो गए। कोहली के रुकने के बाद तीनों हंसने लगे और कुलदीप ने पूर्व भारतीय कप्तान को हाई फाइव दिया।