संन्यास लेते समय कोहली हुए भावुक
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे। ऐसा नहीं था कि मैं हारने के बाद संन्यास का ऐलान नहीं करने वाला था। अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है। हमारे लिए ICC टूर्नामेंट जीतने एक लंबा इंतजार रहा। आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा है। वह इसका हकदार है।
विराट कोहली का टी20 रिकॉर्ड
साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट कोहली ने हरारे में टी20 डेब्यू किया था। वह अब तक 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और 4112 रन बनाए हैं। कोहली के नाम इस फॉर्मेट में एक शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है। कोहली इस दौरान 31 बार नाबाद रहे हैं। टी20 में उनका औसत 48.22 का रहा है। वह इस फॉर्मेट में 4 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।