क्रिकेट

Virat Kohli Replacement: विराट कोहली की जगह लेने के लिए तैयार ये 3 धुरंधर, घरेलू क्रिकेट में मचा रहे धमाल

Virat Kohli Replacement: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा। ऐसे में सवाल उठने शुरू हो गए है कि क्या पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है?

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 04:23 pm

satyabrat tripathi

Virat Kohli: दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली लंबे समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच में स्पिन आक्रमण के सामने घुटने टेकने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनसे जमकर रन बनाने की उम्मीद की जा रही थी। इसकी वजह 2014 और 2018 में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका शानदार प्रदर्शन था। हालाकि, इस बार पर्थ टेस्ट मैच को छोड़ दिए जाए तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनकी कमजोरी भांप उन्हें रन बनाने नहीं दिया।
 
सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा। ऐसे में सवाल उठने शुरू हो गए है कि क्या पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है? इसकी बड़ी वजह यह है कि भारत का अगला ऑस्ट्रेलियाई दौरा 2027-28 में संभव है। इस वजह से टीम प्रबंधन अगले टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल के लिए नई चेहरों को तरजीह दे सकता है। ऐसे में आइए उन तीन खिलाड़ियों पर डालते हैं जो विराट कोहली की जगह ले सकते हैं।
 
तन्मय अग्रवाल
वीरेंद्र सहवाग जैसी आक्रामक और बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाने वाले तन्मय अग्रवाल हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। 29 वर्षीय यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र के अब तक 5 मैच में 68.33 की औसत और 58.57 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 615 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल है। वह अब तक 64 प्रथम श्रेणी मैच की 114 पारियों में कुल 4685 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक (366 रन) भी जड़ चुके हैं।
 
साई सुदर्शन
तमिलनाडु के 23 वर्षीय बल्लेबाज को बड़ी पारी के लिए जाना जाता है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र में सिर्फ दो मैच खेले हैं और एक शतक और एक अर्द्धशतक समेत कुल 295 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक (213 रन) भी शामिल हैं। वैसे अगर उनके प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उन्होंने 28 मैच में 47 पारियों में 41.44 की औसत और 55.32 की स्ट्राइक रेट से कुल 1948 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं।
 
अभिमन्यु ईश्वरन
बंगाल के लिए खेलने वाले 29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के सदस्य हैं। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर कई बार भारतीय टीम में जगह बनाई है। हालाकि उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। प्रथम श्रेणी में अभिमन्यु ईश्‍वरन ने अब तक 101 मैचों की 173 पारियों में उन्‍होंने 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं, जिसमें 29 अर्धशतक और 27 शतक ठोके हैं। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 233 रन है।
ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्‍ट के साथ सीरीज गंवाने के बाद बेहद दुखी हुए जसप्रीत बुमराह, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat Kohli Replacement: विराट कोहली की जगह लेने के लिए तैयार ये 3 धुरंधर, घरेलू क्रिकेट में मचा रहे धमाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.