scriptविराट कोहली ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय | Virat Kohli Registered 3rd Lowest Average In A T20 World Cup Edition As An Opener | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय

कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में संघर्ष कर रहे हैं और अबतक सात पारियों में 10.71 की औसत से केवल 75 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

नई दिल्लीJun 28, 2024 / 09:16 am

Siddharth Rai

Virat kohli, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में प्रवेश किया है। पिछली बार जब 2014 में भारत ने फ़ाइनल खेला था तब पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें वहां तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इस वर्ल्ड कप में कोहली का बल्ला बिलकुल शांत है।

कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में संघर्ष कर रहे हैं और अबतक सात पारियों में 10.71 की औसत से केवल 75 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली किसी भी टी20 वर्ल्ड कप में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे कम औसत से रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कम से कम पांच पारियों के बाद वह दुनिया के ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं। जिनके नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा है।

इस लिस्ट में पहला नाम बांग्लादेश के सौम्य सरकार का है। सरकार ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में 9.60 की औसत से रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के वेस्ले माधेवेरे हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 9.80 की औसत से रन बनाए थे। अब 10.71 की औसत के साथ इस लिस्ट में कोहली का नाम भी जुड़ गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ भी कोहली नौ गेंद में सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हुए। ऐसा पहली बार हुआ है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए। इससे पहले 2014, 2016 और 2022 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 50 रन या उससे ऊपर का स्कोर बनाया था।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल को मिलाकर कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 4 सेमीफाइनल खेले हैं। कोहली ने इन चार पारियों में कुल 220 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2014 के सेमीफाइनल मुक़ाबले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 44 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी। वहीं, 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों पर 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी।

Hindi News/ Sports / Cricket News / विराट कोहली ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय

ट्रेंडिंग वीडियो