bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs BAN 1st Test: चेन्नई में क्या खास क्लब में शामिल होने से चूक जाएंगे विराट कोहली?

लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली महज छह रन बनाकर आउट हुए।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 06:45 pm

satyabrat tripathi

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। मेहमान टीम बांग्लादेश से गुरुवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में जहां सुबह के सत्र में 34 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी, वहीं शाम होते-होते रविचंद्रन अश्विन के नाबाद शतक (102) और रवींद्र जडेजा के नाबाद अर्धशतक (86) से मेजबान टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक छह विकेट पर 339 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हालाकि इस सीरीज के जरिए लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से भारतीय प्रशंसकों को काफी निराशा हाथ लगी। वह महज छह रन पर पवेलियन लौट गए। इसकी वजह से चेन्नई टेस्ट में वह सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ के खास क्लब में जगह बनाने का मौका चूक सकते हैं।
चेन्नई में कोहली के पास बस “एक” और मौका

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम अब 8854 रन हैं। इस तरह विराट कोहली के पास टेस्ट प्रारूप में 9000 रन पूरा करने का शानदार मौका है। अब इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 146 रन बनाने होंगे, जो उनकी मौजूदा फॉर्म और पिच के बदलते मिजाज को देखते हुए थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में हो सकता है विराट कोहली चेन्नई में इस खास फेहरिस्त में शामिल होने का मौका गंवा दें।
तीन भारतीय बल्लेबाजों ने हासिल किया है यह मुकाम

भारत के तीन बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेटर में 9 हजार रन पूरे करने का कारनामा किया है। दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सबसे पहले 9 हजार रन बनाने का कारनामा किया था। उन्होंने 1985 में यह उपलब्धि हासिल की थी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2004 में 9 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे। टीम इंडिया की “द वाल” नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ इस क्लब में 2006 में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ेंः Women’s T20 World Cup 2024: इन तीन खिलाड़ियों से भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 1st Test: चेन्नई में क्या खास क्लब में शामिल होने से चूक जाएंगे विराट कोहली?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.