scriptWorld Cup 2019: विराट कोहली एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 37 रन दूर, तोड़ते ही सचिन और लारा रह जाएंगे पीछे | Virat Kohli need 37 Runs one More World Record in World Cup 2019 | Patrika News
क्रिकेट

World Cup 2019: विराट कोहली एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 37 रन दूर, तोड़ते ही सचिन और लारा रह जाएंगे पीछे

World Cup के इस मैच में विराट कोहली 37 रन बनाते ही सबसे तेज 20,000 अंतरराष्ट्री रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे

Jun 27, 2019 / 02:56 pm

Kapil Tiwari

Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया से हुए मैच में विराट कोहली ने किया विरोधी टीम के खिलाड़ी का बचाव, इस एक्टर ने कह डाली ऐसी बात

लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019) के हर मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो रहे हैं। रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे आगे हैं। विराट कोहली हर मैच में कोई ना कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। हाल ही में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था।

सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय 20,000 रन पूरा करेंगे विराट कोहली!

गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली जब मैदान पर उतरेंगे तो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके हाथों टूटने के लिए तैयार रहेगा। दरअसल, विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाने से सिर्फ 37 रन दूर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के अभी 19,963 रन हैं, जिसमें से वनडे में 11087, टेस्ट में 6613 और टी-20 में 2263 रन उनके नाम हैं।

 

Sachin And Lara

विराट से पहले ये खिलाड़ी हैं इस लिस्ट में शामिल

विराट कोहली अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ इस रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ देंगे। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 20,000 रन पूरे करने के लिए 453 पारियां खेली थीं। जब कोहली केवल 416 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। उन्होंने 131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20 खेले हैं। सबसे कम पारियों में 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर रिकी पॉन्टिग हैं, जिन्होंने 468 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।

 

Virat And Sachin

जबरदस्त फॉर्म में हैं विराट कोहली

इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन की पारियां खेली हैं। इस विश्व कप में भारतीय टीम अभी तक कोई मैच नहीं हारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए आखिरी के तीन मैचों में से 1 जीतना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / World Cup 2019: विराट कोहली एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 37 रन दूर, तोड़ते ही सचिन और लारा रह जाएंगे पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो