जून 2025 में टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज
ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि भारतीय टीम को जून 2025 से पहले कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की बात पहले से चल रही है। ऐसे में अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाता है तो सिडनी में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। इस सीरीज में पहले ही रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में अगर विराट के साथ रोहित शर्मा भी सिडनी टेस्ट में संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी। 36 साल के विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने भी इस तरह की खबरों को हवा दे दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली जल्द ही वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ पूरी तरह से इंग्लैंड में शिफ्ट हो जाएंगे। कोहली पिछले कुछ समय से अक्सर लंदन में बहुत समय बिताने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहे हैं। कोहली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन में बहुत समय बिता रहे हैं। इसकी शुरुआत तब हुई जब अनुष्का उनके दूसरे बच्चे अकाय के साथ गर्भवती थीं।