क्रिकेट

Virat Kohli Test Retirement: सिडनी टेस्ट के बाद विराट कोहली लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास?

Virat Kohli Test Retirement: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले 5वें टेस्ट के बाद विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 08:55 pm

Vivek Kumar Singh

Virat Kohli Test Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद विराट कोहली संन्यास ले सकते हैं। कोहली पहली ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और टेस्ट में भी वे संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कोहली सिडनी टेस्ट में आखिरी बार व्हाइट जर्सी में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। हालांकि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती है तो वह WTC के खिताबी मुकाबले तक संन्यास को टाल सकते हैं।

जून 2025 में टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज

ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि भारतीय टीम को जून 2025 से पहले कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की बात पहले से चल रही है। ऐसे में अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाता है तो सिडनी में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। इस सीरीज में पहले ही रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में अगर विराट के साथ रोहित शर्मा भी सिडनी टेस्ट में संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी।
36 साल के विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने भी इस तरह की खबरों को हवा दे दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली जल्द ही वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ पूरी तरह से इंग्लैंड में शिफ्ट हो जाएंगे। कोहली पिछले कुछ समय से अक्सर लंदन में बहुत समय बिताने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहे हैं। कोहली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन में बहुत समय बिता रहे हैं। इसकी शुरुआत तब हुई जब अनुष्का उनके दूसरे बच्चे अकाय के साथ गर्भवती थीं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

121 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले विराट कोहली ने अब तक 30 शतक के अलावा 7 दोहरा शतक भी लगाए हैं। उन्होंने 9166 रन बनाए हैं और 1000 से ज्यादा चौके लगाए हैं। टेस्ट में कोहली का औसत पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन की वजह से 50 के भी नीचे आ गया है। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली ने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सचिन के 50 शतकों के रिकॉर्ड को पिछले साल वनडे वर्ल्डकप में तोड़ दिया था। उनका संन्यास उनके चाहनों वालों के लिए हैरान करने वाला होगा।
ये भी पढ़ें: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट? जिसके लिए बिक गए 90 हजार टिकट, जानें इतिहास और इसका महत्व

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat Kohli Test Retirement: सिडनी टेस्ट के बाद विराट कोहली लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.