कोहली को पूरे दौरे पर हुआ 42 पॉइंट का नुकसान
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली 906 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर खिसक गए थे, लेकिन अब दूसरे टेस्ट के बाद उनके खाते में 886 अंक हैं। बता दें कि विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे से पहले 928 अंकों के साथ नंबर-1 पर थे, लेकिन अब दौरा खत्म होने के बाद वह 886 अकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कोहली को न्यूजीलैंड दौरे पर कुल 42 अंकों का नुकसान हुआ है। टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जिनके 911 अंक हैं।
पृथ्वी शॉ और बुमराह की लंबी छलांग
न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और जसप्रीत बुमराह को रैंकिंग में अच्छा फायदा हुआ है। पृथ्वी 17 पायदान की छलांग लगाकर 76वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ। वे टॉप-10 से बाहर हो गए। मयंक एक स्थान गिरकर 11वें पायदान पर पहुंच गए। उनके स्थान पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहुंच गए।