scriptविराट कोहली को ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ नुकसान, पृथ्वी और बुमराह ने लगाई लंबी छलांग | Virat Kohli loss in ICC test Ranking after New Zealand Tour | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली को ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ नुकसान, पृथ्वी और बुमराह ने लगाई लंबी छलांग

Highlight
– न्यूजीलैंड के हाथों वनडे और टेस्ट सीरीज में भारत का हुआ था क्लीन स्वीप
– विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे
– कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 20 पॉइंट का नुकसान और हुआ है

Mar 04, 2020 / 11:03 am

Kapil Tiwari

क्राइस्टचर्च टेस्ट- कप्तान कोहली फिर फेल, भारत 242 पर ढेर

क्राइस्टचर्च टेस्ट- कप्तान कोहली फिर फेल, भारत 242 पर ढेर

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। एक तो न्यूजीलैंड के हाथों टीम को वनडे और टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली वनडे और टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। कोहली को इसका नुकसान झेलना पड़ा गया है। दरअसल, आईसीसी ( ICC ) टेस्ट रैंकिंग में कोहली को 20 अंकों का नुकसान हुआ है। हालांकि वो रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

कोहली को पूरे दौरे पर हुआ 42 पॉइंट का नुकसान

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली 906 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर खिसक गए थे, लेकिन अब दूसरे टेस्ट के बाद उनके खाते में 886 अंक हैं। बता दें कि विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे से पहले 928 अंकों के साथ नंबर-1 पर थे, लेकिन अब दौरा खत्म होने के बाद वह 886 अकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कोहली को न्यूजीलैंड दौरे पर कुल 42 अंकों का नुकसान हुआ है। टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जिनके 911 अंक हैं।

पृथ्वी शॉ और बुमराह की लंबी छलांग

न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और जसप्रीत बुमराह को रैंकिंग में अच्छा फायदा हुआ है। पृथ्वी 17 पायदान की छलांग लगाकर 76वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ। वे टॉप-10 से बाहर हो गए। मयंक एक स्थान गिरकर 11वें पायदान पर पहुंच गए। उनके स्थान पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहुंच गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली को ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ नुकसान, पृथ्वी और बुमराह ने लगाई लंबी छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो