क्रिकेट

विराट कोहली भारत में सबसे ज़्यादा टैक्स भरने वाले क्रिकेटर, देखें लिस्‍ट धोनी से लेकर पंत तक किसने कितना चुकाया

Highest Tax Paying Cricketers: विराट कोहली 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए पिछले वित्तीय वर्ष में देश के सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले क्रिकेटर हैं। कोहली देश की सभी मशहूर हस्तियों में पांचवें स्थान पर हैं। जबकि बॉलीवुड अभिनेता और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान इस सूची में सबसे ऊपर हैं।

नई दिल्लीSep 05, 2024 / 08:27 am

lokesh verma

Highest Tax Paying Cricketers: विराट कोहली 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए पिछले वित्तीय वर्ष में देश के सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले क्रिकेटर हैं। फॉर्च्यून इंडिया पत्रिका की ओर शेयर किए गए डेटा के अनुसार, स्टार बल्लेबाज़ ने वित्तीय वर्ष में 66 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में चुकाए हैं। कोहली देश की सभी मशहूर हस्तियों में पांचवें स्थान पर हैं। जबकि बॉलीवुड अभिनेता और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान इस सूची में सबसे ऊपर हैं। उन्‍होंने 92 करोड़ रुपये की भारी राशि का भुगतान किया। उसके बाद सलमान खान और फिर अमिताभ बच्चन चौथे सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी रहे।

एमएस धोनी सबसे ज्‍यादा टैक्‍स देने वाले दूसरे क्रिकेटर

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेकर सिर्फ आईपीएल में नजर आने वाले एमएस धोनी क्रिकेटरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ धोनी कई विज्ञापन के माध्‍यम से कमाई करते हैं। उन्‍होंने वित्त वर्ष 2024 में 38 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में चुकाए हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी टैक्‍स भरने वाले टॉप क्रिकेटर्स की सूची में शामिल हैं। 

सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर

वर्षों पहल संन्यास के बावजूद सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर हैं। सचिन ने 28 करोड़ रुपये कर के रूप में चुकाए, जबकि गांगुली ने 23 करोड़ रुपये का भुगतान किया। भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत भी पांचवें स्थान पर हैं तो वहीं, लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्‍ट में छठे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें

शाहीन अफरीदी से हुई हाथापाई और शोल्डर विवाद पर शान मसूद ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या हुआ था

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली भारत में सबसे ज़्यादा टैक्स भरने वाले क्रिकेटर, देखें लिस्‍ट धोनी से लेकर पंत तक किसने कितना चुकाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.