क्रिकेट

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की बदतमीजी तो विराट कोहली ने खोया आपा

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को बदतमीजी करने पर विराट कोहली गुस्से का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मेलबर्न में विराट के परिवार की निजता का उल्लंघन किया, जिसके चलते कोहली पत्रकारों पर भड़क उठे।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 03:23 pm

lokesh verma

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंच चुकी है। जैसे ही भारतीय टीम मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां पहले से ही इंतजार कर रही मीडिया में फोटो और वीडियो बनाने की होड़ लग गई। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की नजर जैसे ही विराट कोहली के परिवार पर पड़ी तो सभी कैमरे उस ओर मुड़ गए। ये देख विराट कोहली भड़क उठे।  फोटोग्राफरों और मीडियाकर्मियों से बेहद नाराज कोहली ने इस बदतमीजी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पत्रकार उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।

आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते – कोहली

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सदस्य पहले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड से बात कर रहे थे। उन्होंने जैसे ही कोहली और उनके परिवार को देखा तो सभी पत्रकार भारतीय क्रिकेटर के पास पहुंच गए। इसी बीच कोहली की रिपोर्टर से तीखी नोकझोंक हुई। कोहली ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि अपने बच्चों के साथ मुझे कुछ निजता चाहिए; आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते। इसके बाद वह चले गए और फिर वापस आकर कुछ खास मीडियाकर्मियों के सामने अपनी चिंता व्यक्त की। कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर मैं अकेला हूं तो कोई बात नहीं। मेरे परिवार की फिल्म बनाने से पहले क्या आपने पूछा?

अपनी शादी से भी मीडिया को रखा था दूर

बता दें कि विराट कोहली अक्सर अपने परिवार को लोगों की नज़रों से दूर रखते नजर आए हैं। इसका सबसे पहले पता तब चला जब उन्होंने 2017 में अनुष्का शर्मा से शादी की। उन्‍होंने ये शादी इटली में बड़े ही गोपनीय तरीके से की थी। उस शादी में कोहली ने कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया था और मीडिया को अपनी शादी के समारोह से दूर रखा था।
यह भी पढ़ें

अश्विन के बाद अगला कौन… बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद लग सकती है संन्यास लेने वालों की झड़ी 

 

बेटे की तस्‍वीरें आज तक नहीं की सार्वजनिक

जब 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ तो कोहली और अनुष्का शर्मा ने सभी मीडियाकर्मियों से परिवार की गोपनीयता बनाए रखने को कहा। वहीं, इस साल की शुरुआत में फरवरी में कोहली के बेटे अकाय का जन्म हुआ था, लेकिन आज तक उन्‍होंने अपने बेटे की तस्‍वीरें सार्वजनिक नहीं की हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की बदतमीजी तो विराट कोहली ने खोया आपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.