मेरे अहंकार की वजह से हुई हार- विराट कोहली
विराट कोहली ने विश्व कप सेमीफाइनल में हार के लिए पहली बार खुद को जिम्मेदार माना है। कोहली ने पहली बार माना है कि उस मैच में उनके अहंकार की वजह से टीम की हार हुई थी। कोहली ने कहा है, ‘मुझे ये विश्वास था कि किसी एक मैच में टीम को मेरी जरूरत होगी और मुझे खड़े रहकर प्रदर्शन करना ही होगा, मेरा मानना था कि मैं नॉटआउट रहूंगा, लेकिन वो मेरा आंतरिक अहंकार था।’
काम नहीं आई थी धोनी और जडेजा की पारी
आपको बता दें कि विराट कोहली इस बड़े मैच में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। न्यूजीलैंड ने पहली बल्लेबाजी करते हुए भारत को 240 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब में टीम इंडिया 221 रन ही बना पाई थी। इसमें एमएस धोनी ने 79 और जडेजा ने 50 रनों की पारी खेली थी।
वर्ल्ड कप में विराट का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक
विराट कोहली की ये समस्या सिर्फ इस बड़े मैच में ही नहीं रही थी, बल्कि वो अक्सर आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों के बड़े मैचों में रन नहीं बना पाते हैं। पूरे वर्ल्ड कप में ही विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। विराट ने विश्व कप के 9 मैचों में 443 रन बनाए थे, जो कि उम्मीद के मुताबिक नहीं थे। कोहली विश्व कप में एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए थे।