क्रिकेट

IPL 2024: अंपायर से बहस करना Virat Kohli को पड़ा भारी, BCCI ने सुना दी बड़ी सजा

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डंस में विराट कोहली को अंपायर से बहस करना भारी पड़ा है। कोहली ने आउट होने के बाद अंपायर्स से बहस की थी और नाराजगी जताई थी।

नई दिल्लीApr 22, 2024 / 05:27 pm

Vivek Kumar Singh

Virat Kohli Fined 50 % of Match Fee: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने इस मैच में 222 रन बनाए थे। बेंगलुरु की टीम सिर्फ 221 रन बना सकी और एक रन से मुकाबला हार गई। इस सीजन बेंगलुरु की यह लगातार छठी हार थी और कुल सातवीं हार थी, जिसके बाद उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को भी बड़ा झटका लगा है।
इस मैच में बेंगलुरु को हार तो मिली ही साथ ही एक और झटका लग गया। बीसीसीआई ने विराट कोहली पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा दिया है। दरअसल इस मुकाबले में विराट कोहली एक कमर की हाईट के आप पास की गेंद पर कैच आउट हो गए। जिसके बाद उन्होंने थर्ड अंपायर को रिव्यू किया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया।

Virat Kohli पर BCCI ने लगाया जुर्माना

इस घटना के बाद खेल जगत में अलग अलग विचार रखे जा रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आसान भाषा में समझाते हुए बताया कि नियम के हिसाब से कोहली आउट थे तो पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे नॉट आउट करार दिया। हालांकि थर्ड अंपायर के आउट देने के बाद विराट कोहली अंपायर से भिड़ गए और अपना नाराजगी जाहिर की। इस घटना का संज्ञान लेते हुए बीसीसीआई ने उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया।
ये भी पढ़ें: मार्क चैपमैन ने नसीम और शाहीन की उधेड़ी बखिया, पाकिस्तान की बुरी तरह हार

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024: अंपायर से बहस करना Virat Kohli को पड़ा भारी, BCCI ने सुना दी बड़ी सजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.