दरअसल एक शो के दौरान जसप्रीत बुमराह से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे फिट खिलाड़ी कौन है? इसपर उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। बुमराह ने कहा, ”आप जिस जवाब की तलाश में हैं, वो मुझे पता है। लेकिन मैं अपना नाम लेना चाहूंगा क्योंकि मैं एक फ़ास्ट बोलर हूं। मैं कुछ वक्त से खेल रहा हूं। एक फ़ास्ट बोलर होना और इस देश की गर्मी में खेलने में बहुत कुछ लगता है। इसलिए मैं हमेशा फ़ास्ट बोलर्स को प्रमोट करूंगा और हमेशा उनका नाम लूंगा।’
बुमराह का यह बयान कोहली फैंस को पसंद नहीं आया और वे उन्हें ट्रोल करने लगे। सोशल मीडिया पर कई लोगो ने बुमराह को लेकर आपत्ति जनक शब्दों का भी इतेमाल किया। बता डेम जसप्रीत और विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते दिखेंगे। पहला मुकाबला 19 सिंतबर से चेन्नई में होगा। कोहली लंबे समय बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं, जबकि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार एक्शन में होंगे।