क्रिकेट

ICC Ranking: विराट कोहली का ‘बुरा हाल’, 10 साल बाद टेस्ट रैंकिंग में टॉप-20 से हुए बाहर

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग 15 के खराब औसत से 93 रन बनाए थे। वहीं इस साल वह टेस्ट क्रिकेट में केवल दो अर्धशतक लगाए हैं। यही कारण है कि उन्हें छह स्थानों का नुकसान हुआ है बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 16 से खिसककर 22वें स्थान पर आ गए हैं।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 03:36 pm

Siddharth Rai

Virat Kohli, ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को भारी नुकसान हुआ है। कोहली टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। 2014 के बाद यह पहली बार हुआ है, जब कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष-20 से बाहर हुए हैं।
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग 15 के खराब औसत से 93 रन बनाए थे। वहीं इस साल वह टेस्ट क्रिकेट में केवल दो अर्धशतक लगाए हैं। यही कारण है कि उन्हें छह स्थानों का नुकसान हुआ है बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 16 से खिसककर 22वें स्थान पर आ गए हैं। कोहली के 655 रेटिंग अंक हैं। वहीं रोहित को भी रैंकिंग में दो स्थानों का नुकसान हुआ है। वह 24 से खिसककर अब 26वें स्थान पर आ गए है। रोहित के 629 रेटिंग अंक हैं।
भारत के खब्बू बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे तीसरे स्थान से खिसककर चौथे पर आ गए हैं। जायसवाल के 777 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने उन्हें तीसरे स्थान से हटा दिया है। ब्रूक के 778 रेटिंग अंक हैं। पहले स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट 903 रेटिंग अंक के साथ बने हुए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन 804 रेंटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
टॉप 10 में जायसवाल के अलावा भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी हैं। पंत को 5 स्थान का फायदा हुआ है और वे 750 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिचेल 743 रेंटिंग अंक के साथ सातवें और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 757 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Ranking: विराट कोहली का ‘बुरा हाल’, 10 साल बाद टेस्ट रैंकिंग में टॉप-20 से हुए बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.