वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मियांदाद ने दो बार की विश्व विजेता टीम के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए हैं। बता दें कि जावेद मियांदाद ने विंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच 1993 में खेला था और तभी से यह रिकॉर्ड उनके नाम है।
अगर रविवार को विराट कोहली 19 रन बना लेते हैं तोव ह जावेद मियांदाद के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल कोहली के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में 33 पारियों में 1913 रन हैं। अगर वह 19 रन बना लेते हैं तो सिर्फ 34 पारियों में वह यह कारनामा कर देंगे, जिसे करने में मियांदाद को 64 पारियां खेलनी पड़ी थी।
फिलहाल विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं और उम्मीद थी कि पहले वनडे में ही वह मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़कर विंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे, लेकिन बारिश के कारण विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया था। अब उम्मीद है कि दूसरे वनडे में वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।