क्रिकेट

T20 World Cup 2024: विराट कोहली तोड़ेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में वॉर्नर एबी डी विलियर्स को छोड़ सकते हैं पीछे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 से से होने जा रही है। 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में इस साल ढेरों रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। आइए जानते हैं ऐसे ही दो रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस बार हर हाल में टूटेंगे।

नई दिल्लीMay 31, 2024 / 12:46 pm

Siddharth Rai

Virat Kohli, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खब्बू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के पास दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

विराट कोहली तोड़ेंगे ये रिकॉर्ड –
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम है। जयवर्धने ने अपने करियर में टी20 वर्ल्ड कप में 111 चौके लगाए हैं। विराट कोहली अबतक 103 चौके लगा चुके हैं। ऐसे में अगर वे इस टूर्नामेंट में 9 चौके और लगा देते हैं, तो ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जयवर्धने ने 2014 में टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

वॉर्नर तोड़ेंगे डिविलियर्स का ये रिकॉर्ड –
सबसे ज्यादा चौकों के साथ – साथ इस बार टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड भी टूटने की कगार पर है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप में 23 कैच लिए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम आता है। वॉर्नर अबतक 21 कैच लपक चुके हैं और तीन और कैच लेते ही वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024: विराट कोहली तोड़ेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में वॉर्नर एबी डी विलियर्स को छोड़ सकते हैं पीछे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.