विराट कोहली तोड़ेंगे ये रिकॉर्ड –
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम है। जयवर्धने ने अपने करियर में टी20 वर्ल्ड कप में 111 चौके लगाए हैं। विराट कोहली अबतक 103 चौके लगा चुके हैं। ऐसे में अगर वे इस टूर्नामेंट में 9 चौके और लगा देते हैं, तो ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जयवर्धने ने 2014 में टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
वॉर्नर तोड़ेंगे डिविलियर्स का ये रिकॉर्ड –
सबसे ज्यादा चौकों के साथ – साथ इस बार टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड भी टूटने की कगार पर है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप में 23 कैच लिए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम आता है। वॉर्नर अबतक 21 कैच लपक चुके हैं और तीन और कैच लेते ही वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।