क्रिकेट

Virat Kohli Record : टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली, महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे

Virat Kohli breaks Record of Mahela Jayawardene : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत आज एडिलेड में भारत बांग्लादेश के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने 16 रन बनाने के साथ ही महेला जयवर्धने के 1016 रन के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले कोहली 1001 रन के साथ दूसरे नंबर पर थे।

Nov 02, 2022 / 02:17 pm

lokesh verma

Virat Kohli breaks Record of Mahela Jayawardene : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। ग्रुप-2 के इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल की राह आसान करना चाहती है। वहीं, विराट कोहली के लिए भी यह मैच अहम था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने महेला जयवर्धने का टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब किंग कोहली टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट के बेताज बादशाह यानी नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने इस मैच से पहले टी20 वर्ल्ड कप करियर में 1001 रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने के 1016 रन के रिकॉर्ड को तोड़कर उन्हें दूसरे स्थान पर खिसका दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत आज टी20 विश्वकप का चौथा मैच एडिलेड में खेल रहा है। मैच से पहले सबकी नजरें विराट कोहली पर थीं, क्योंकि कोहली ने एडिलेड में कई रिकार्ड बनाए हैं। इसके साथ ही कोहली आज टी20 विश्वकप के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि विराट कोहली ने अपने टी20 वर्ल्ड कप के 25वें मैच में यह रिकॉर्ड कायम किया है। इस मैच से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम था, जिन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए थे।

कोहली के लिए लकी रहा है एडिलेड

विराट कोहली के लिए एडिलेड का स्टेडियम लकी रहा है। 2012 में कोहली ने इसी स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था। इसके साथ ही 2014 में एडिलेड में ही कोहली ने पहली बार टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। उस दौरान कोहली ने दोनों पारियों में शतक भी जड़े थे। वहीं, 2015 के वर्ल्ड कप में कोहली यहीं पर पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद 2016 में कोहली ने इसी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में 55 गेंदों पर 90 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

यह भी पढ़े – उलटफेर का दावा करने वाली बांग्लादेश के खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं कई रोचक रिकॉर्ड
2019 और 2020 में खेली शानदार पारियां

कोहली का एडिलेड से खास लगाव है। 2019 में भी कोहली ने एडिलेड में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 104 रनों जबरदस्त पारी खेली थी। इसके बाद 2020 के पिंक बॉल टेस्ट में भी कोहली ने धुंआधार 74 रन बनाए थे।

यह भी पढ़े – शाकिब अल हसन के बयान पर द्रविड़ हुए हंसते-हंसते लोटपोट

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat Kohli Record : टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली, महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.