scriptवर्ल्ड कप 2019 में नंबर 4 पर खेलेंगे अम्बाती रायडू, मिला कप्तान कोहली का साथ! | Virat Kohli backs Ambati Rayudu for number four in World Cup 2019 | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2019 में नंबर 4 पर खेलेंगे अम्बाती रायडू, मिला कप्तान कोहली का साथ!

वर्ल्ड कप 2019 से पहले भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम बल्लेबाजी की समस्या खत्म होती नजर आ रही है। अम्बाती रायडू ने मिले हुए मौकों को अच्छे से भुनाया है।

Oct 30, 2018 / 10:40 am

Akashdeep Singh

ambati rayudu

वर्ल्ड कप 2019 में नंबर 4 पर खेलेंगे अम्बाती रायडू, मिला कप्तान कोहली का साथ!

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की टीम में अंबाती रायडू के चुने जाने का समर्थन किया है। रायडू ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में चौथे नंबर पर आकर 81 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने विंडीज को चौथे मैच में 224 रनों से मात दी। भारत ने इसी के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था।


कोहली ने रायडू को सराहा-
मैच के बाद कोहली ने कहा, “रायडू ने मिले मौकों को दोनों हाथों से भुनाया है। हमें 2019 तक टीम में उनका साथ देना चाहिए। वह खेल को अच्छे से पढ़ते हैं इसलिए हम खुश हैं कि नंबर-4 पर हमारे पास एक काबिल शख्स है।”

https://twitter.com/RayuduAmbati?ref_src=twsrc%5Etfw

रोहित-रायडू के बीच हुई मैच जिताऊ साझेदारी-
रोहित शर्मा ने इस मैच में 162 रनों की पारी खेली। रोहित और रायडू के बीच हुई 211 रनों की साझेदारी के दम पर ही भारत 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। उसने विंडीज को 153 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम किया।

https://twitter.com/hashtag/INDvWI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कोहली ने की खलील की तारीफ-
इसमें तीन विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की अहम भूमिका रही। खलील ने पांच ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। कोहली ने खलील की तारीफ करते हुए कहा, “खलील अच्छी जगहों पर गेंद डाल रहे थे, और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा रहे थे।” भारत की यह टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। टीम के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा, “हमने हर जगह अच्छा किया। हम खेल के हर विभाग में आगे थे। हमने लय हासिल कर ली है। हम वापसी करने के लिए जाने जाते हैं और यह इसका एक और उदाहरण है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप 2019 में नंबर 4 पर खेलेंगे अम्बाती रायडू, मिला कप्तान कोहली का साथ!

ट्रेंडिंग वीडियो