bell-icon-header
क्रिकेट

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे विराट कोहली- ऋषभ पंत ? 13 साल बाद होगी वापसी, इस दिग्गज का कटा पत्ता

चौंकाने वाली बात यह है कि 84 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में इसमें दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को जगह नहीं मिली है। ईशांत पिछले साल टीम में थे। लिस्ट में नवदीप सैनी, आयुष बडोनी, अनुज रावत और यश ढुल जैसे खिलाड़ियों का नाम है।

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 02:38 pm

Siddharth Rai

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी सीजन 2024-25 के लिए दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने संभावित खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 84 खिलाड़ियों का नाम है। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी है। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में व्यस्त हैं। कोहली 2012 के बाद से दिल्ली के लिए नहीं खेले हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि 84 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में इसमें दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को जगह नहीं मिली है। ईशांत पिछले साल टीम में थे। लिस्ट में नवदीप सैनी, आयुष बडोनी, अनुज रावत और यश ढुल जैसे खिलाड़ियों का नाम है।
रणजी ट्रॉफी का नया सीजन शुरू हो रहा है, जिसमें दिल्ली की टीम का पहला मुकाबला 11अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला जाना है। मैच की तारीख को देखते हुए यह माना जा रहा है कि ऋषभ पंत और विराट कोहली रणजी में खेलते नजर नहीं आएंगे।
16 अक्टूबर से भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 16-20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरू में खेला जाएगा। विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच यूपी के खिलाफ साल 2012 में खेला था, जिसके बाद से वह रणजी में नजर नहीं आए हैं।
दिल्ली की इस 84 सदस्यीय टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम भी शामिल है। मयंक 150 किलोमीटर प्रति घाटे कि रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे विराट कोहली- ऋषभ पंत ? 13 साल बाद होगी वापसी, इस दिग्गज का कटा पत्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.