scriptबारबाडोस में भारतीय खिलाड़ियों ने खेला बीच वॉलीबॉल, कोहली और रिंकू सिंह ने फ्लॉन्ट किए एब्स, देखें Video | Virat kohli and Rinku singh abs Indian cricketers unwind with a game of volleyball at Barbados beach T20 world cup | Patrika News
क्रिकेट

बारबाडोस में भारतीय खिलाड़ियों ने खेला बीच वॉलीबॉल, कोहली और रिंकू सिंह ने फ्लॉन्ट किए एब्स, देखें Video

भारतीय टीम के खिलाड़ी बारबाडोस में बीच वॉलीबॉल खेलते हुए नज़र आए। इस दौरान विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने शर्टलेस अपने एब्स फ्लॉन्ट किए।

नई दिल्लीJun 17, 2024 / 03:55 pm

Siddharth Rai

Indian cricket Team, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले आज रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज मुक़ाबले लगभग खत्म हो चुके हैं। अमेरिका में खेले जाने वाले सभी मुक़ाबले समाप्त हो गए हैं और सुपर 8 के लिए टीमें करेबियाई आइलैंड पहुंच चुकीं हैं। भारतीय टीम भी बारबाडोस के ब्रिज़टाउन पहुंच गई है। यहां टीम 20 जून को सुपर 8 के अपने पहले मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान से भिड़ेगी।

इससे पहले टीम के खिलाड़ियों ने बीच पर वॉलीबॉल आ आननद उठाया है। इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और टीम के अन्य खिलाड़ी शर्टलेस अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आए। खिलाड़ियों का वॉलीबॉल खेले हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ही शेयर किया है। खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग कोच टी दिलीप भी इस वीडियो में वॉलीबॉल खेलते हुए नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे और युजवेंद्र चहल भी मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं। भारत सुपर 8 में अफ़ग़ानिस्तान के अलावा 22 जून को बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / बारबाडोस में भारतीय खिलाड़ियों ने खेला बीच वॉलीबॉल, कोहली और रिंकू सिंह ने फ्लॉन्ट किए एब्स, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो