इससे पहले टीम के खिलाड़ियों ने बीच पर वॉलीबॉल आ आननद उठाया है। इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और टीम के अन्य खिलाड़ी शर्टलेस अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आए। खिलाड़ियों का वॉलीबॉल खेले हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ही शेयर किया है। खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग कोच टी दिलीप भी इस वीडियो में वॉलीबॉल खेलते हुए नज़र आ रहे हैं।
वीडियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे और युजवेंद्र चहल भी मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं। भारत सुपर 8 में अफ़ग़ानिस्तान के अलावा 22 जून को बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलेगा।